Bihar Police : बिहार के रोहतास से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के पुलिस अधीक्षक रोशन कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला एसआई समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। रोहतास एसपी के इस सख्त फैसले से एक तरफ जहां पुलिस अफसरों में हड़कंप मच गया है, वहीं स्थानीय लोगों ने एसपी की इस कार्रवाई का स्वागत किया है।
ड्यूटी के दौरान इंस्टाग्राम पर बना रहे थे रील:
जानकारी के अनुसार रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाने में तैनात एक महिला एसआई समेत कुछ पुलिसकर्मी पिछले कई दिनों से ड्यूटी के दौरान रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रहे थे और दिलचस्प बात यह है कि सभी पुलिसकर्मी वर्दी में हथियारों के साथ भोजपुरी गानों पर रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे थे। इस दौरान सभी पुलिसकर्मी थाना परिसर और सरकारी वाहनों का भी खूब इस्तेमाल कर रहे थे।
एसपी ने किया निलंबित:
मामला संज्ञान में आते ही रोहतास के पुलिस अधीक्षक रोशन कुमार ने पुलिस अनुशासन का उल्लंघन करने के आरोप में एसआई सोनी कुमारी, कांस्टेबल सोनू कुमार और दो अन्य पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस बल में अनुशासन सर्वोपरि है और ड्यूटी के दौरान वर्दी की गरिमा और मर्यादा के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
आपको बता दें कि बिहार पुलिस मुख्यालय इसको लेकर पहले ही अपनी आपत्ति जता चुका है। पुलिस मुख्यालय के अनुसार पुलिसकर्मियों द्वारा ड्यूटी के दौरान वर्दी में रील बनाना अनुशासनहीनता है। लेकिन इसके बावजूद वर्दी, हथियार, पुलिस वाहन और थाना परिसर का इस तरह से इस्तेमाल बिहार पुलिस की छवि को धूमिल करता है।
